पुरुषों के मुहांसे दूर करने के रामबाण उपाय Home Romedies
आपकी त्वचा को अच्छी देखभाल की आवश्यकता होती है और मुहांसों का चेहरे पर होना आपके लिए गंभीर चिंता का विषय होता है। इनके ठीक होने के बाद भी चेहरे पर जो दाग रह जाते हैं, उससे लोगों को और भी ज़्यादा परेशानी होती है।
Male Acne Problem Home Romedies at home |
मुहासे होने का कारण( Acene Problem)?
मुहांसे त्वचा पर आए उन उभारों को कहते हैं जिसमें आपके चेहरे की तैलीय ग्रन्थियां बैक्टीरिया (bacteria) से संक्रमित होकर पस से भर जाती हैं तथा फूल जाती हैं। मुहांसों का मुख्य कारण तैलीय ग्रंथियों से अतिरिक्त सीबम (sebum) का निकलना होता है। चेहरे पर दाने के उपाय, ये आपके चेहरे, गले, पीठ और कन्धों पर होते हैं। नीचे इनसे छुटकारा पाने के कुछ उपायों के बारे में बताया जा रहा है।
मुहासे छुटकारा कैसे पाया जा सकता है?
बेकिंग सोडा के प्रयोग से मुहांसों का उपचार (Treating Pimples with Baking Soda) से मुहासे से छुटकारा, पाया जा सकता है | बेकिंग सोडा मुहांसों को ठीक करने का एक असरदार घरेलू उपचार है। पिम्पल के उपाय, यह त्वचा को एक्सफोलिएट करके इससे अतिरिक्त तेल, मृत त्वचा एवं गन्दगी को बाहर निकालता है।
सामग्री (Ingredients)
बेकिंग सोडा
पानी
नींबू का रस
विधि (Method)
एक चम्मच बेकिंग सोडा लें तथा इसमें थोड़ा सा पानी या नींबू का रस डालकर इसे अच्छे से मिलाएं एवं एक गाढ़ा पेस्ट (paste) बनाएं। अब अपने चेहरे को धोएं तथा इसे हल्का गीला रहने दें। इसके बाद इस पेस्ट को चेहरे के प्रभावित भाग पर लगाएं और इसे कुछ मिनटों तक सूखने के लिए छोड़ दें। अब अपने चेहरे को गर्म पानी से धो लें। बेहतर परिणामों के लिए इस विधि का प्रयोग दिन में दो बार करें।
चेतावनी : कुछ मिनटों से ज़्यादा समय तक चेहरे पर बेकिंग सोडा छोड़कर रखना हानिकारक हो सकता है, क्योंकि इससे त्वचा पर रूखेपन और जलन जैसी समस्याएं सामने आती हैं।पुरुषों के लिए खीरे का उपचार (Cucumber treatment of men for pimples)
खीरा विटामिन सी, ए, तथा इ (Vitamins A, C, and E) तथा पोटैशियम (potassium) से भरपूर होता है। खीरा त्वचा पर काफी सुकून एवं ठंडक भरा प्रभाव छोड़ता है।
सामग्री (Ingredients)
खीरापानी
Male Acne Problem Home Romedies at home |
विधि (Method)
पिम्पल हटाने के उपाय, एक ताज़ा खीरा लें तथा इसे कई टुकड़ों में काटें। इसके बाद इन्हें पानी में करीब एक घंटे तक भिगोकर रखें। इससे इसके पोषक तत्व जैसे विटामिन ए, पोटैशियम तथा क्लोरोफिल (cholorphyll) पानी में चले जाएंगे। अब इस पानी को छानकर इसे पी लें। आप इस पानी का प्रयोग अपने चेहरे को धोने के लिए भी कर सकते हैं। वैकल्पिक तौर पर आप खीरे का पेस्ट बनाकर इसका चेहरे के मास्क (face mask) के तौर पर भी प्रयोग कर सकते हैं। एक खीरे को पीस लें तथा इसके पेस्ट का प्रयोग अपने चेहरे पर मास्क के रूप में करें। इसे 15 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें तथा इसके बाद चेहरे को गर्म पानी से धो लें। यह चेहरे से गन्दगी हटाने तथा रोमछिद्रों (pores) से बैक्टीरिया को निकालने में आपकी सहायता करता है।
बर्फ (Ice)
कील मुंहासे का उपचार, आप बर्फ का प्रयोग करके मुहांसों के फलस्वरूप त्वचा में आई सूजन, जलन और लालपन को दूर कर सकते हैं। यह मुहांसों से ग्रस्त शरीर के भागों के रक्त संचार को दुरुस्त करने में भी काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह त्वचा से एल तथा गन्दगी निकालकर इसमें कसावट लाता है। आप त्वचा पर बर्फ सीधे लगा सकते हैं। वैकल्पिक तौर पर आप बर्फ को टुकड़ों में तोड़कर तथा इन्हें एक कपड़े में बांधकर इसे प्रभावित भागों पर लगा सकते हैं।
नींबू (Lemon)
नींबू में विटामिन सी होता है जो मुहांसों को सुखाकर उन्हें जल्दी ठीक कर देता है। इसके लिए ताज़े नींबू के रस का ही प्रयोग करें।
सामग्री (Ingredients)
एक चम्मच नींबू का रस
एक चम्मच दालचीनी पाउडर
विधि (Method)
उपरोक्त पदार्थों को अच्छे से मिलाएं तथा इसमें एक रुई का कपड़ा डुबोएं। अब इस कपड़े की मदद से इस मिश्रण को प्रभावित भागों पर लगाएं। इसे रातभर त्वचा पर रहने दें और अगली सुबह धो लें। परन्तु अगर आपकी त्वचा संवेदनशील है तो इस विधि का पालन ना करें।
टी ट्री ऑइल (Tea tree oil)
सामग्री (Ingredients) एक चम्मच एलो वेरा जेल (Aloe Vera gel) टी ट्री ऑइल की कुछ बूँदें
विधि (Method)
उपरोक्त पदार्थों को अच्छे से मिलाएं। इस बॉल मिश्रण का प्रयोग रुई के बॉल (ball) द्वारा मुहांसों पर करें। मुहांसे के कारण, इसे त्वचा पर करीब 20 मिनट तक रहने दें और समय समाप्त होने पर धो लें। संवेदनशील त्वचा होने पर इसका प्रयोग ना करें।
कृप्या ध्यान दें बताये गए घरेलु नुस्खे को आजमाने से पहले एक बार डॉक्टर से परामर्श जरूर करे
Homeromedies से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं ताजा हेल्थ टिप्स, ब्यूटी के कारगर नुस्खे और टिप्स से जुड़ी खबरें भी.
0 Comments