Thyroid kya hai? What is Thyroid in HindiThyroid क्या है ? क्या ये किसी प्रकार की बीमारी है? अगर है तो इसका क्या इलाज है ? तो दोस्तों आज हम इसे जानेंगे की Thyroid क्या है और हम इससे किस तरह से बच सकते है। |
Thyroid in hindi थायराइड क्या है और इससे बचने के घरेलू नुस्खे |
Thyriod क्या है? – What is Thyroid in Hindi
Thyriod कोई बीमारी नहीं, बल्कि हमारे गले में आगे की तरफ पाए जाने वाली एक ग्रंथि होती है। थायराइड ग्रंथि टी3 यानी ट्राईआयोडोथायरोनिन और टी4 यानी थायरॉक्सिन हार्मोंन का निर्माण करती है। यही ग्रंथि शरीर की कई जरूरी गतिविधियों को नियंत्रित करती है। साथ ही ये हड्डियों, मांसपेशियों व कोलेस्ट्रोल को भी नियंत्रित करते हैं। यह भोजन को ऊर्जा में बदलने का काम करती है। इन हार्मोंस का सीधा असर हमारी सांस, ह्रदय गति, पाचन तंत्र और शरीर के तापमान पर पड़ता है। जब ये हार्मोंस असंतुलित हो जाते हैं,
Thyroid kitne parkar ke hote hai? how many type of thyroid?
Thyroid 2 parkar ke hote hai
- पहली स्थिति में थायरॉइड ग्रंथि ज्यादा मात्रा में हार्मोन्स का स्राव करने लगती है, इसे Thyroid hyperthyroidism कहते हैं.
- Thyroid hyperthyroidism जब थायराइड ग्रंथि जरूरत से कम मात्रा में हार्मोंस का निर्माण करती है।
Thyroid Hyperthyroidism के लक्षण
- धड़कन की रफ़्तार काम होना।
- थकावट
- पसीना कम आना
- आँखों में सूजन होना।
- बालो का झड़ना
- याद्दाश कम होना
- सोचने समझने में असमर्थ होना।
- मासिक धर्म में अनियमितता होना। 28 दिन की साइकिल का 40 दिन या इससे अधिक दिन का होना।
- खून में कोलेस्ट्रॉल (Cholesterol) का स्तर बढ़ जाना।
Thyroid hyperthyroidism के लक्षण
- घबराहट
- चिड़चिड़ापन
- अधिक पसीना आना।
- हाथों का काँपना।
- अधिक खाने के बावजूद वजन घटना
- नींद न आना
- धड़कन का अधिक होना
थायरॉइड के घरेलु नुस्खे
Thyroid की समस्या से वाले लोगों को दही और दूध का इस्तेमाल अधिक करना चाहिए. दूध और दही में मौजूद कैल्शियम, मिनरल्स Thyroid से ग्रसित लोगों को स्वस्थ बनाए रखने का काम करते हैं
एक कप पालक के रस में एक बड़ा चम्मच शहद और चुटकी भर जीरे का चूर्ण मिलाकर प्रतिदिन रात को सोने से पहले सेवन करने से थायराइड रोग ( Thyroid Rog )में आशातीत रूप से आराम मिलता है ।
थायराइड Thyroid में आयोडीन की महत्वपूर्ण भूमिका होती है । आयोडीन पर Thyroid की कार्यकुशलता निर्भर रहती है ।शोधों से यह पता चला है कि थाइराइड का मूल कारण आयोडीन की कमी भी है । इसीलिए केवल आयोडाईज्ड नमक का ही सेवन करना चाहिए ।
Thyroid की समस्या Thyroid ki samasya में मुलेठी का सेवन बहुत ही लाभदायक होता है। Thyroid के शिकार लोगो को समान्यत: बहुत जल्दी थकान लगने लगती है लेकिन मुलेठी में मौजूद तत्व ना केवल Thyroid ग्रंथी को ही संतुलित बनाए रखते हैं और वरन भरपूर उर्जा भी प्रदान करते हैं। यह Thyroid का अचूक उपचार ( Thyroid Ka Gharelu Nuskhe) है ।
कृप्या ध्यान दें बताये गए घरेलु नुस्खे को आजमाने से पहले एक बार डॉक्टर से परामर्श जरूर करे
0 Comments