Neend na aane ke is gharelu nuskhe (insomnia Remedies)
Neend na aane ke is gharelu nuskhe (insomania Remedies) |
नींद ना आने की समस्या से छुटकारा neend na aane kee samasya se chhutakara
neend na aane kee samasya se ya How To Cure Insomnia very effective home remedy for getting healthy better sleep इस तरह के सवाल हम को बहुत ज्यादा ढूढ़ने पर भी नहीं मिलते तो दोस्तों आज हम आपको बताएंगे की किस तरह से आप बेहद खूबसूरत neend का मजा ले सकते है जोकि एक जबरदस्त Gharelu Nuskha है जो आपको तुरंत नींद ना आने की समस्या से छुटकारा दिलाने वाला, अनिद्रा रोग को ख़त्म करने वाला असरदार प्राकृतिक उपाय है | Insomnia यानि की रात में नींद नहीं आने की बीमारी वैसे तो सुनने में छोटी बात लगती है लेकिन ठीक से neend न आने की वजह से कई दूसरी बीमारिया भी समय के साथ हमारे शरीर में आ लग जाती है और साथ ही इसका हमारी स्किन पर भी बहुत बुरा Effect पड़ता है neend nahi aana | neend na aaye to kya kare वैसे तो neend नहीं आने के कई तरह के कारण हो सकते है , लेकिन stress, खाने पिने और सोने के टाइम टेबल में गड़बड़ी और ज्यादा चाय कॉफ़ी का सेवन करना , रात के समय नींद न आने के मुख्य कारण होते है , साथ ही जो लोग दिन के समय सोते है या सोने से पहले मोबाइल का इस्तेमाल करते है उन्हें भी आसानी से नींद नहीं आती है
insomnia, sleep disorder याने की Raat Me Neend ka na aana
आज हम बतयाएंगे आपको जानकार बहुत हैरानी होगी जोकि बहुत ही आसान और असरदार योगिक नुस्खे के बारे में है insomnia, sleep disorder याने की Raat Me Neend ka na aana की बीमारी को काम समय में ही तेजी से ख़त्म करके ,और आप रोज़ाना एक अच्छी और गहरी नींद का आनद ले पाएंगे
gahari neend ke liye karen ye 5 kaam ye hain neend ko behatar karane ke upaay
- दिन में एक अच्छी नैप (झपकी) लें
- गुनगुने पानी से नहाएं
- अकेले सोएं
- सोने से पहले एक्सरसाइज न करें
- खाने में बदलाव करें
रात्रि भोजन करने के बाद पन्द्रह से बीस मिनट धीमी चाल से सैर कर लेने के बाद ही बिस्तर पर जाने की आदत बना लेनी चाहिए। इससे अच्छी नींद के अलावा पाचन क्रिया भी दुरुस्त रहती है।
* अगर तनाव की वजह से नींद नहीं आ रही हो या फिर मन में घबराहट सी हो तब अपना मन पसंद संगीत सुनें या फिर अच्छा साहित्य या स्वास्थ्य से संबंधित पुस्तकें पढ़ें, ऐसा करने से मन में शांति का भाव आएगा, जो गहरी नींद में काफी सहायक होता है।
* अपना पलंग मन-मुताबिक ही चुनें और जिस मुद्रा में आपको सोने में आराम महसूस होता हो, उसी मुद्रा में पहले सोने की कोशिश करें। अनचाही मुद्रा में सोने से शरीर की थकावट बनी रहती है, जो नींद में बाधा उत्पन्न करती है।
* अनिद्रा के रोगी को अपने हाथ-पैर मुँह स्वच्छ जल से धोकर बिस्तर पर जाना जाहिए। इससे नींद आने में कठिनाई नहीं होगी। एक खास बात यह कि बाजार में मिलने वाले सुगंधित तेलों का प्रयोग नींद लाने के लिए नहीं करें, नहीं तो यह आपकी आदत में शामिल हो जाएगा।
* सोते समय दिनभर का घटनाक्रम भूल जाएँ। अगले दिन के कार्यक्रम के बारे में भी कुछ न सोचें। सारी बातें सुबह तक के लिए छोड़ दें। दिनचर्या के बारे में सोचने से मस्तिष्क में तनाव भर जाता है, जिस कारण नींद नहीं आती।
* अगर अनिद्रा की समस्या पुरानी और गंभीर है, नींद की गोलियाँ खाने की आदत बनी हुई है तो किसी योग चिकित्सक की सलाह लेकर शवासन का अभ्यास करें और रात को सोते वक्त शवासन करें। इससे पूरे शरीर की माँसपेशियों का तनाव निकल जाता है और मस्तिष्क को आराम मिलता है, जिस कारण आसानी से नींद आ जाती है।
* अच्छी नींद के लिए कमरे का हवादार होना भी जरूरी है। अगर मौसम बाहर सोने के अनुकूल है तो छत पर या बाहर सोने को प्राथमिकता दें। कमरे में कूलर-पँखा या फिर एयर कंडीशनर का शोर ज्यादा रहता है, तो इनकी भी मरम्मत करवा लेनी चाहिए, क्योंकि शोर से मस्तिष्क उत्तेजित रहता है, जिस कारण निद्रा में बाधा पड़ जाती है।
कृप्या ध्यान दें बताये गए घरेलु नुस्खे को आजमाने से पहले एक बार डॉक्टर से परामर्श जरूर करे
0 Comments